उम्मीद एजुकेशनल एण्ड चैरिटेबल ट्रस्ट का उद्देश्य समाज में आर्थिक रूप से कमजोर व जरूरतमंद छात्र व छात्राओं को उच्च शिक्षा दिलाने के लिए प्रेरित करना व उनके 100 प्रतिशत कॉलेज फीस की जिम्मेदारी लेकर उन्हें उच्च शिक्षा की तरफ मोड़ना है। ट्रस्ट इसी मिशन को लेकर समाज के हर वर्ग के लोगो से संपर्क कर ट्रस्ट के मिशन शिक्षित भारत - विकसित भारत' को घर घर तक पहुँचाना चाहता है। ट्रस्ट अपने मिशन 'शिक्षित भारत-विकसित भारत ' के तहत देश में जरूरतमंद छात्र व छात्राओं को उच्च शिक्षा में इनरोल कर के देश का 'ग्रॉस इनरोलमेंट रेश्यो' बढ़ाने की दिशा में लगातार काम कर रहा है।
क्योंकि ट्रस्ट के चेयरमैन नवाज़ शरीफ का मानना है की जबतक देश शिक्षित नहीं होगा तबतक देश विकसित भी नहीं हो पाएगा । दुनिया के विकसित देशों का अध्ययन करने पर पता चलता है की वहां का ग्रॉस इनरोलमेंट रेश्यो भारत से कई गुना ज्यादा है। ट्रस्ट अपने मिशन ' शिक्षित भारत-विकसित भारत ' के तहत उन सभी छात्र व छात्राओं को उच्च शिक्षा दिलाने में मदद करना चाहता है। जो 10 वी या 12 वी में 50 प्रतिशत अंक से पास है और वे अपने रहने खाने व परीक्षा शुल्क की जिम्मेदारी उठा सकते है।
ट्रस्ट द्वारा दी गई कॉलेज फीस छात्र व छात्रा को कभी वापस करने की जरुरत नहीं है, ये स्कालरशिप कोई लोन नहीं है , जिसे वापस करना पड़े। ऐसे छात्र व छात्राओं के कॉलेज फीस की जिम्मेदारी "उम्मीद एजुकेशनल एण्ड चैरिटेबल ट्रस्ट " की होगी । वही ट्रस्ट के चेयरमैन नवाज़ शरीफ समाज के लोगो से अपील करते है की वे इस ट्रस्ट के मिशन 'शिक्षित भारत विकसित भारत' से जुड़कर समाज में अपना योगदान दें ट्रस्ट ऐसे सभी लोगो का स्वागत करता है जो ट्रस्ट के मिशन से जुड़कर बिना जाति धर्म, समुदाय , वर्ग देखे एक बेहतर समाज के निर्माण में अपना योगदान देना चाहते है। आप हमारे ट्रस्ट से जुड़कर रोज़गार भी प्राप्त कर सकते है।